न्यू हिंदी शायरी | हिंदी शायरी लिखा हुआ | शायरी संग्रह | अच्छी शायरी | मनोज कुमार
मेहनत करते रहो वक्त बदलेगा किस्मत बदल जाएगी हक की सारी खुशियां मिल जाएगी जो लगातार कोशिश करते रहोगे तुम्हें अपनी चाहतों की मंजिल मिल जाएगी
अब तक जिस हकीकत से बेखबर था हर राज से पर्दा हटने लगा है जो झूठे वादों में फंसाने की कोशिश करते रहे हैं सब कुछ साफ दिखने लगा है
अपने हुनर को पहचानो धीरे-धीरे तरक्की मिलने लगेगी मंजिल के सही दिशा की ओर आगे बढ़ो खुद ब खुद किस्मत बदलने लगेगी
अच्छे कर्मों से ही यहां तकदीर बदलती है जो सही रास्ते चलते हैं उनको मंजिल मिलती है सोच सकारात्मक रखने से हर मुश्किल से लड़ने की बेहद अच्छी उर्जा मिलती है
सारी ख्वाहिशें पूरी होंगी अटूट लक्ष्य पर कायम रहना मुश्किल चाहे जितना भी तोड़े मजबूत ह्रदय से आगे बढ़ना
Hindi shayari |