लव शायरी हिंदी में-Love Shayari in Hindi | Shayari Sangrah | love story shayari
उसने वादा किया है मुलाकात होगी आज अपने दिल की हर बात होगी कोशिश करके भी जो कह न पाया अभी तक हर बात की सिर्फ एक बात होगी
वादा ऐसा करो जिसमें कोई खोट न हो मोहब्बत ऐसी करो दिल पर चोट न हो प्रेम का रिश्ता बड़ा अनमोल होता है सच में बहुत तकलीफ होती है जब इसमें कोई झोल होता है
उम्र भर मेरे जिंदगी के सफर में शामिल रहो मुस्कुराते हुए हर लम्हा गुजर जाएगा हर कदम साथ देने का वादा करो मेरा बिखरा हुआ घर बस जायेगा
हर सपने अपने टूट गए हर वादों को तोड़ गई अपनी वफा की सारी यादें अब मुझ पर भारी पड़ती है क्या सच्ची मोहब्बत के बदले ऐसी ठोकर मिलती है
तुम्हारी तिरछी नजरों ने ऐसा जादू किया है मेरे दिल को बेकाबू किया है दूर रहकर गुजारा गवारा लगता नहीं है जैसे तैसे खुद पर काबू किया है
मेरे जिंदगी में शामिल इस तरह हो गई हो महसूस हो रहा है अब अकेले में गुजारा न हो पाएगा अपना वजूद सफलता के शिखर पर होगा जो हकीकत का रास्ता यूं ही दिखाती रहोगी
बेहद इश्क करने लगा हूं हर पल ख्वाबों खयालों में रहने लगा हूं मेरे धड़कनों में बसने लगी हो इस तरह मोहब्बत हुई है तुम बिन अधूरा सा रहने लगा हूं
Love shayari |