सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Shero shayari in Hindi, शेरों शायरी इन हिंदी

Shero shayari in Hindi love  Shayari image 1. Shayari images 2. Shayari images 3. Shayari images 4. Shayari image 5. Shayari image 6.

सच्चे मित्र विपत्ति के समय साथ देते हैं

सच्चे मित्र विपत्ति के समय साथ देते हैं सिर्फ स्वार्थ सिद्ध करने वाले बुरे वक्त में साथ छोड़कर निकल जाते हैं शरीफ इंसान हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकता है अच्छे स्वभाव के आदमी की मदद करने के लिए सब लोग तैयार हो जाते हैं  जिसमें समझदारी ईमानदारी सच्चाई नियमितता दृढ़ता सभी गुण मौजूद होते हैं ऐसे मनुष्य का स्थान सबसे उच्च शिखर पर होता है  मन में हजारों गलत कार्य के विचार आते रहते हैं जिसमें परिवर्तन करके बुराई को रोका जा सकता है

जैसे-जैसे कार्य पूर्ण होता रहता है

जैसे-जैसे कार्य पूर्ण होता रहता है वैसे-वैसे मनुष्य की इच्छाएं बढ़ती रहती है धीरे-धीरे मन में हजारों ख्वाब घूमने लगते हैं सपने टूटने पर  दुख में वृद्धि होने लगती है  हम मन को जिस सांचे में ढलते हैं वह वैसा ही रूप धारण कर लेता है किसी कार्य को सोच समझकर धैर्य से करना चाहिए ज्ञान ही भ्रष्टाचार को खत्म कर सकता है  दो रास्ते एक मंजिल तक पहुंचते हो एक रास्ता खराब हो जिसकी दूरी कम हो दूसरा रास्ता जो सही हो जिसकी दूरी काफी अधिक हो मंजिल तक जाने के लिए सही रास्ते का उपयोग करना चाहिए

जो हमने राज छुपाए थे

जो हमने राज छुपाए थे उसे बेपर्दा कर दिया अच्छा भला था मौसम गर्दा कर दिया उन्हें समझ में आ चुका है मैं बात बदलने की कोशिश कर रहा हूं उनकी नजर में इतना नीचे गिर चुका हूं जिस खाई से कभी निकल नहीं सकता

ख्वाहिशों की दीवार पर

ख्वाहिशों की दीवार पर तुम्हारा नाम लिख देंगे आज से अपनी जिंदगी तुम्हारे नाम लिख देंगे मुझे छोड़ने के बारे में कभी सोचना भी मत वरना अपनी सांसों पर अपना इंतकाम लिख देंगे

हम अपने दिल के चौपाल पर शब्दों का तड़का लगाते हैं

हम अपने दिल के चौपाल पर शब्दों का तड़का लगाते हैं तेरी मोहब्बत है कि शायरी बनाते हैं आज कल तुम्हारी मीठी खूबसूरत बातों को सोचकर मुस्कुराते हैं

दर-दर ठोकर खा रहा हूं

दर-दर ठोकर खा रहा हूं अपनी खुदगर्जी से काश अपने दिल को समझा पाया होता, ना अपने दिल की फरमान लिए उसके पास जाता ना उसकी तीखी बातों का दर्द मुझको मिलता

तुम बेवफा होकर जा रही हो

तुम बेवफा होकर जा रही हो तो जाओ मगर मेरे दिल के सुकून का कोई इंतजाम कर दो तुम्हारे जाने के बाद मैं जी नहीं सकता या फिर जाने से पहले मेरा काम तमाम कर दो