New shayari in Hindi | न्यू शायरी हिंदी में | love shayari Hindi mein | shayari sangrah
मेरे जिंदगी के हर लम्हें में शामिल रहो ऐसी ख्वाहिश लिए जिए जा रहा हूं हर ख्वाब हकीकत में बदल जाए तुम्हारी मोहब्बत की आस में जिए जा रहा हूं
खुशियों में हर पल जीना सिखा दिया खूबसूरत आंखों ने इश्क करना सिखा दिया हर कमी दूर होने लगी है तुम्हारी अदाओं ने मुझे जन्नत दिखा दिया
जबसे बेवफा के इरादों से रूबरू हुआ हूं मेरी ख्वाहिशों के परखच्चे निकल गए सच्ची मोहब्बत का ख्वाब देखने लगा था अपने सभी अरमानों के जनाजे निकल गए
मैं कैसे कहूं तुम बेवफा नहीं हो ना मुलाकात करने की फुर्सत है ना बात करने की फुर्सत है जब भी दिल की बातों को आगे बढ़ाने की कोशिश किया हूं मेरे जज्बातों से रुखसत रही हो ऐसा लगता है जैसे मुझे एक तरफा मोहब्बत रही हो
Love shayari