सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hindi Shayari Sangrah | हिंदी शायरी संग्रह

Hindi Shayari Sangrah | हिंदी शायरी संग्रह तुम्हारी वफा से रूबरू हुआ हूं हृदय में प्रेम की रसधार बहने लगी है जिसकी ख्वाहिश में भटकता रहा हूं किस्मत सही वक्त पर बदलने लगी है Love shayari जिंदगी में रौनक आई है हर तरफ खुशियों की बहार छाई है तन्हाईयों में बेजान होने लगे थे तुम्हारी मोहब्बत से जान में जान आई है वादों पर कायम रहने लगी हो खुशनसीब हूं जो इतना प्यार करने लगी हो कैसे जिंदगी में कोई कमी रह जाएगी जब ख्वाहिशों की तरह किस्मत बदलने लगी हो नशीली आंखों से जाम पीता रहा दिल मोहब्बत के नशे में मारा गया जो जुर्म कभी किया ही नहीं वह भी इल्जाम मुझ पर लगाया गया उसने पहली नजर में दीवाना किया उसके पीछे अपने दिल को रवाना किया उसकी रफ्तार ने मुझे पीछे छोड़ा अब अधूरी ख्वाहिशों में ख्वाब बुने जा रहा हूं अपनी अदाओं से मन का करार लूटा है तुमसे दिल लगाने के बाद एहसास हुआ क्या प्यार होता है रातों की नींद चैन करार खोने लगा है आजकल मुझे सच्चा प्यार होने लगा है HINDI SHAYARI   1. Shayari sangrah 2.  हिंदी शायरी 3.  हिंदी शायरी   4.  हिंदी मजेदार - शायरी संग्रह   5. ...

New shayari in Hindi | न्यू शायरी हिंदी में | love shayari Hindi mein | shayari sangrah

  New shayari in Hindi | न्यू शायरी हिंदी में | love shayari Hindi mein | shayari sangrah मुलाकात की बेताबियां हद से आगे बढ़ चुकी है हर पल तकदीर बदलने का इंतजार करने लगा हूं मन ख्वाबों खयालों में डूबा हुआ है बेहद मोहब्बत करने लगा हूं मेरे जिंदगी के हर लम्हें में शामिल रहो ऐसी ख्वाहिश लिए जिए जा रहा हूं हर ख्वाब हकीकत में बदल जाए तुम्हारी मोहब्बत की आस में जिए जा रहा हूं खुशियों में हर पल जीना सिखा दिया खूबसूरत आंखों ने इश्क करना सिखा दिया हर कमी दूर होने लगी है तुम्हारी अदाओं ने मुझे जन्नत दिखा दिया जबसे बेवफा के इरादों से रूबरू हुआ हूं मेरी ख्वाहिशों के परखच्चे निकल गए सच्ची मोहब्बत का ख्वाब देखने लगा था अपने सभी अरमानों के जनाजे निकल गए मैं कैसे कहूं तुम बेवफा नहीं हो ना मुलाकात करने की फुर्सत है ना बात करने की फुर्सत है जब भी दिल की बातों को आगे बढ़ाने की कोशिश किया हूं मेरे जज्बातों से रुखसत रही हो ऐसा लगता है जैसे मुझे एक तरफा मोहब्बत रही हो Love shayari Shayari sangrah हिंदी शायरी हिंदी शायरी   हिंदी मजेदार - शायरी संग्रह   कविता   नई शायरी   मजेदा...

बिल्कुल नई शायरी हिंदी में | Hindi mein bilkul nai shayari | latest love shayari | shero Shayari Sangrah

बिल्कुल नई शायरी हिंदी में | Hindi mein bilkul nai shayari |latest love shayari | shero Shayari Sangrah ..................................................................................... मैं बिल्कुल तन्हा हो चुका था तुम्हारी मोहब्बत ने खुश रहने का हुनर सिखाया है जिंदा ही मर जाने के करार पर आ गया था उम्र भर शुक्रगुजार रहूंगा अच्छी जिंदगी जीने का हुनर सिखाया है बिना दीदार कहीं मन लगता नहीं है हर पल मेरे ख्वाहिशों में शुमार हो चुकी हो मुलाकात की बेताबियां रहती है महसूस हो रहा है ऐसे जैसे मुझको मोहब्बत बेशुमार हो चुकी हो मुझे कब तक आजमाती रहोगी खूबसूरत जिंदगी का ख्वाब दिखाकर तड़पाती रहोगी नजदीक आने का मौका दोगी या फिर अरमानों की चौखट पर कुंडी बजाती रहोगी Shero shayari वक्त हर इंसान का बदलता है सबको मुश्किलों से निकलने का अवसर मिलता है जब किस्मत बदलती है बुरी नजर वालों का भी नजरिया बदलता है Hindi Love shayari 1. Shayari sangrah 2.  हिंदी शायरी 3.  हिंदी शायरी   4.  हिंदी मजेदार - शायरी संग्रह   5.  कविता   6.  नई शायरी   7.  मजेदार...