सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अच्छी शायरी (Acchi shayari)

मेरे जिंदगी का फरिश्ता हो इतना सहयोग दिया है किस्मत बदल गई है सच्चे दिल से आभार व्यक्त करता हूं आपकी इनायत का कर्ज कभी चुका नहीं पाऊंगा हौसला टूटकर बिखरने मत देना बुद्धिमता की दहलीज से खुद को भटकने मत देना दृढ़ संकल्प से मंजिल की ओर आगे बढ़ो जितना बड़ा ख्वाब देखोगे उतना ही ज्यादा संघर्ष की जरूरत पड़ेगी मैं परेशानियों से हारता नहीं हूं हर मुश्किल का हल ढूंढने का हुनर रखता हूं वैसे अपनी फितरत ऐसी है रौनक आ जाती है जहां कदम रखता हूं जिंदगी के हर कदम पर कुछ न कुछ झोल मिलता रहेगा सोच समझकर सही फैसले की जरूरत है धीरे-धीरे सब कुछ मिल जाएगा धैर्य पूर्वक अच्छा काम करते रहो मैं किसी की निंदा नहीं करता हूं अहंकार से दूर रहता हूं अगर कोई मदद मांगता है सच्चे दिल से हर संभव सहयोग देने में पीछे नहीं हटता हूं जिस दिन अपनी कमियों को ढूंढने में सफल हो जाओगे काबिलियत का झंडा समाज में ऊंचे शिखर पर लगाओगे इज्जत और शोहरत इतना मिलेगा आंखों से खुशियों के आंसू छलकने लगेंगे उससे अपने दुख बताओ जिससे समस्या का हल मिल सके जो द्वेष की भावना रखते हैं उनको यदि कमजोरी पता चल गई मजबूरी का नाजायज फायदा भी उठा सकते हैं ह...

Hindi shayari photos

shayari sangrah  Hindi shayari Hindi shayari

Acchi shayari photos

Hindi shayari shayari shayari shayari

अच्छी शायरी संग्रह, हिंदी शायरी

Acchi shayari Sangrah, Hindi Shayari जब इंसान अहंकार के वशीभूत हो जाता है हकीकत के रास्ते से भटक जाता है जो अच्छे विचार सूझबूझ के साथ कार्य करने में निपुण होते हैं हर जगह अपने व्यक्तित्व की छाप छोड़ जाते हैं हर इंसान बेशुमार दौलत की चाहत रखता है जो सच्ची लगन ईमानदारी के साथ लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरंतर संघर्ष करते हैं वह अपने ख्वाहिशों का मुकाम हासिल करने में सफल हो जाते हैं अगर पराजित हो चुके हैं निराश होने के बजाय उन कमियों को ढूंढने का प्रयास कीजिए जिसकी वजह से असफल हो चुके हैं सभी समस्याओं की बारीकियों को सीखने के बाद पुनः प्रयास करने से सफलता मिल जाएगी अगर दूसरों की कमियों से सीखने का हुनर रखते हो जिंदगी के सफर में बेहतर अनुभव प्राप्त कर सकोगे हौसलों की उड़ान से मुकद्दर व्यवस्थित करने का अवसर मिलेगा